Aap Ki Baat Rajat Sharma Ke Saath: देश के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा का 18 फरवरी को जन्मदिन है। इंडिया टीवी ने इस मौके पर अपने दर्शकों के लिए #AapkiBaatRajatSharmaKeSaath नाम से एक खास कैंपेन चलाया था, जिसके 3 विजेताओं को रजत शर्मा से सीधे सवाल पूछने का मौका मिला था। ‘आप की बात रजत शर्मा के साथ’ कैंपेन के तीनों विजेताओं आरूषि सिंह, वैष्णवी अग्रवाल और आकर्ष वाजपेयी ने शनिवार को रजत शर्मा से सीधी बातचीत की।
‘मैं तो पहले बतौर प्रशंसक बात कर रही थी’
आरुषि सिंह ने रजत शर्मा से बात करने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि शुरू में तो वह एक प्रशंसक के तौर पर बात कर रही थीं, क्योंकि वह खुद एक जर्नलिज्म स्टूडेंट हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से रजत शर्मा से बात करना चाहती थीं। जब आरुषि से पूछा गया कि उन्होंने रजत शर्मा से इस खास मौके पर कौन सा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैंने रजत सर की मधुर मुस्कान के बारे में सवाल पूछा था, और उन्होंने बहुत ही सरलता से इसका प्यारा सा जवाब दिया।’
‘मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गई थी’
वहीं, इस कैंपेन की दूसरी विजेता वैष्णवी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने रजत जी से पूछा कि वह पूरे दिन इतना एनर्जेटिक कैसे रहते हैं? वैष्णवी ने कहा कि उन्हें इंडिया टीवी का लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' काफी अच्छा लगता है और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वाला एपिसोड उन्हें बहुत पसंद आया। वैष्णवी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह रजत जी से बात करने वाली हैं तो वह इतनी एक्साइटेड हो गईं कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कौन सा सवाल पूछें।
‘जन्मदिन उनका था, दिन मेरा बन गया’
कैंपेन के एक और विजेता आकर्ष कुमार वाजपेयी ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'जन्मदिन रजत जी का था लेकिन दिन मेरा बन गया क्योंकि मुझे उनसे बात करने का मौका मिला। मैंने उनसे पूछा कि वह बड़ी-बड़ी हस्तियों से कठिन सवाल बेझिझक कैसे पूछ लेते हैं। मैंने उनसे यह भी पूछा कि पंक्चुएलिटी और सख्त से सख्त बात को नरम लहजे में रखने जैसी खूबियां उन्होंने डिवेलप की हैं या ये बचपन से ही उनमें थीं। मेरे सवाल का रजत जी ने बेहद शानदार जवाब दिया।'
Latest India News