A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Aap ki adalat: ‘राख से जो बारूद बने, उसको योगी आदित्यनाथ कहते हैं‘, जब रवि किशन ने सुनाया यह डायलॉग

Aap ki adalat: ‘राख से जो बारूद बने, उसको योगी आदित्यनाथ कहते हैं‘, जब रवि किशन ने सुनाया यह डायलॉग

‘बीजेपी सांसद रविकिशन ने आपराधिक माफिया गिरोहों से जुड़ी संपत्तियों को ध्वस्त करने और बुलडोजर चलाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश को बड़े करीब से देखा है। मैंने इतनी शूटिंग की है कि करीब हर जिले में जाता था। मैंने वहां लाशों के ढेर भी देखे।‘

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रविकिशन- India TV Hindi Image Source : INDIA TV भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रविकिशन

Aap ki adalat : आप की अदालत शो में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रविकिशन ने कई सवालों के बेबाक जवाब दिए। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के माफिया पर शिकंजा कसने के बारे में एक डायलॉग सुनाया। उन्होंने कहा कि ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, राख से जो बारूद बने,  उसको योगी आदित्यनाथ कहते हैं।‘

 ‘बीजेपी सांसद रविकिशन ने आपराधिक माफिया गिरोहों से जुड़ी संपत्तियों को ध्वस्त करने और बुलडोजर चलाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश को बड़े करीब से देखा है। मैंने इतनी शूटिंग की है कि करीब हर जिले में जाता था। मैंने वहां लाशों के ढेर भी देखे।‘

‘मैंने रामगढ़ चीड़ में लाश बहती हुई भी देखी। मैंने गन शॉट भी देखे। लोगों को बंदूकें लहराते हुए भी देखा। वहीं 2017 के बाद जब महाराज जी यानी योगी आदित्यनाथ आए और उसके बाद कानून व्यवस्था को संभाला। जहां पहले चार-चार जिले माफिया चलाते थे और फिल्मों में हम लोग कहानी भी यही बताते थे कि राइफल चल रही है। यह चल रहा है। अब किसी की हिम्मत नहीं है।‘ 

उन्होंने कहा कि ‘यह बुलडोजर इसीलिए कि आप समाज की बहन.बेटियों को डराओगे, आप हत्या करोगे,  बच्चों को डराओगे, समाज में भय पैदा करोगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा। आपको मिट्टी में जरूर मिलाया जाएगा। महाराज जी जो कहते हैं वही करते हैं। अगर वह कहते हैं मिट्टी में मिलाएंगे तो मिट्टी में मिलाएंगे।‘

Also Read:

Aap ki adalat: फिल्म ‘पठान‘ में भगवा रंग को लेकर हुए विवाद पर जानिए क्या बोले बीजेपी सांसद रवि किशन?

हिट फिल्मों के बाद अहंकारी हो गए थे रवि किशन, 'Aap Ki Adalat' में बताया कैसे 'बिग बॉस' ने बदली जिंदगी

Latest India News