Aap Ki Adalat: आप की अदालत के कटघरे में इस बार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आये। कहा जाता है कि राजनाथ सिंह अपने निजी जीवन को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। उनके परिवार की बातें बाहर नहीं आ पति हैं। लेकिन आप की अदालत में राजनाथ सिंह ने अपने बचपन और जवानी के दिनों के तमाम किस्से साझा किए। इस दौरान राजनाथ सिंह ने आपातकाल के समय अपनी गिरफ्तारी को लेकर एक बेहद ही रोचक किस्सा सुनाया।
उस दौरान हुई थी मेरी नई-नई शादी
उन्होंने बताया कि आपताकाल के समय देशभर से लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा था। मेरी नई-नई शादी हुई थी। उस दिन मैं अपने घर पर था। सुबह का समय था। मेरी धर्मपत्नी ने सूजी का हलवा बनाया था। मैं व्ययायम करने के बाद स्नान करने चला गया। इस दौरान मेरे घर के बाहर पुलिस की तमाम गाड़ियां आ गईं। मेरे घर पर काम करने वाले सहायक ने बताया कि बाहर इसंपेक्टर उपध्याय जी और पुलिस उपाधीक्षक समेत पुलिस के कई जवान आये हुए हैं। राजनाथ सिंह बताते हैं कि मैं समझ गया कि ये लोग मुझे गिरफ्तार करने आये हैं।
पुलिस वालों को अंदर बुलाया और नाश्ता कराया
मैंने अपने सहायक को कहा कि स्नान करके और नाश्ता करने के बाद मैं उनके साथ चलने को तैयार हूं। तब तक उन लोगों को आप घर के अंदर बुला लीजिये। इसके बाद मैंने सूजी के हलवे का नाश्ता किया और उन लोगों को भी कराया और इसके बाद वह मुझे थाने ले गए। दिनभर मुझे वहां बैठाया गया और रात को मेरे साथ कई अन्य लोगों को भी जेल भेज दिया गया।
Latest India News