Aap ki Adalat: आप की अदालत में इस बार के मेहमान हैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल। उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ के सवालों के जवाब दिए। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खोने पर उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने गुस्से के कारण अपनी सदस्यता खो दी । उन्हें कानून का सम्मान करना चाहिए था। आप पूरे मोदी ओबीसी समुदाय को बदनाम करते हैं और फिर अदालत से कहते हैं कि आप माफी नहीं मांगेंगे। जब कोर्ट आपको मौका दे रहा है, आपको बोल रहा है कि माफी मांग लो।
राहुल गांधी ने न सिर्फ पीएम मोदी, बल्कि ओबीसी समुदाय का अपमान कियाः पीयूष गोयल
माफी मांग कर बात खत्म हो जाती। आप पूरे समाज का एक प्रकार से अपमान करो, पूरे ओबीसी समाज की अवमानना करो और फिर सीनाजोरी करो कि नहीं मैं माफी नहीं मांगूंगा। उन्होंने न केवल मोदी का अपमान किया बल्कि उन्होंने उस ओबीसी समुदाय के सभी लोगों का अपमान किया, जिनका सरनेम मोदी है। देश के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।‘
गोयल ने कहा, हाल में आज़म खान की भी शायद मेम्बरशिप गई है। अब जो दोषी है, जो गुनाह करेगा, फिर चाहे वो आज़म खान हो, चाहे मुख़्तार अंसारी हों या राहुल गांधी जी हों, जो दोषी पाया जाएगा देश के कानून के मुताबिक सजा सुनाई जाएगी और इसी आधार पर उनकी सदस्यता गई।
Latest India News