Aap Ki Adalat New Episodes: 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का गौतम अडानी ने दिया जवाब, जानें राहुल के आरोपों पर क्या कहा
क्या नरेन्द्र मोदी ने अडानी को फायदा पहुंचाया? क्या वाकई में गौतम अडानी को मोदी ने हजारों करोड़ की जमीन एक रूपए में दी थी ? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको आप की अदालत के इस एपिसोड में मिलेंगे।
Aap Ki Adalat New Episodes : इंडिया टीवी (Indiat Tv) पर देश के सबसे चर्चित शो ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड का प्रसारण शुरू हो गया है। जानेमाने उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडानी इस नए एपिसोड के पहले गेस्ट हैं। वे इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस एपिसोड में आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो पिछले कई वर्षों से आपके मन में हैं। गौतम अडानी लाखों करोड़ का कारोबार अकेले कैसे संभालते हैं ? जिस शख्स को 10 साल पहले तक गुजरात के बाहर कोई नहीं जानता था आज उसे पूरी दुनिया कैसे जनाने लगी ? गौतम अडानी लाखों करोड़ का कारोबार अकेले कैसे संभालते हैं ? दस साल में उन्होंने लाखों करोड़ कैसे कमाए ? क्या नरेन्द्र मोदी ने अडानी को फायदा पहुंचाया? क्या वाकई में गौतम अडानी को मोदी ने हजारों करोड़ की जमीन एक रूपए में दी थी ? ऐसे कई सवालों के जवाब आपको आप की अदालत के इस एपिसोड में मिलेंगे।
हर सवाल का खुलकर जवाब दे रहे अडानी
गौतम अडानी आम तौर पर सवालों के जवाब देने में शर्माते हैं लेकिन वे रजत शर्मा के सभी सवालों के खुलकर जवाब दे रहे हैं। अडानी टीवी पर पहली बार इतना मुखर नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी द्वारा हर रोज उनपर आरोप लगाए जाते हैं लेकिन उन्होंने कभी खुलकर कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन आज आप की अदालत में वे राहुल गांधी के आरोपों पर भी खुलकर बोल रहे हैं। आपकी अदालत में अडानी ने नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, बैंकों के लोन, बंदरगाह, एयरपोर्ट्स और पावर प्रोजेक्ट्स से लेकर अन्य कई सवालों का खुलकर जवाब दे रहे हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से इस चर्चित शो के नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हो पा रही थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन आज दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया। आज इस खास शो में गौतम अडानी ‘कटघरे’ में बैठकर रजत शर्मा के सवालों का सामना कर रहे हैं।
आप की अदालत में गौतम अडानी रजत शर्मा के इन सवालों का दे रहे हैं जवाब
- अडानी ने एक साल में नौ लाख करोड़ कैसे कमाए ?
- क्या मोदी ने अडानी को अमीर बनाया ?
- राहुल गांधी अडानी के पीछे क्यों पड़े है ?
- क्या अडानी देश चलाते हैं ?
- क्या 26\11 की रात मौत अडानी के करीब थी ?
- अडानी को किसने किड्नैप किया ?
- क्या अडानी अंबानी से जलते हैं ?
- वो कौन है जिस से अडानी हमेशा हारते हैं ?