A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवाल और जमीयत चीफ मौलाना महमूद मदनी के जवाब

'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवाल और जमीयत चीफ मौलाना महमूद मदनी के जवाब

Aap ki Adalat: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने आज 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना किया।

आप की अदालत में महमूद मदनी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आप की अदालत में महमूद मदनी

Aap Ki Adalat:  देश के सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' में आज इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के मेहमान थे जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी। रजत शर्मा ने इस शो में मौलाना महमूद मदनी से वो सारे सवाल पूछे जो लोगों के मन में हैं। मुस्लिम रवायतों से लेकर वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव, हालाल सर्टिफिकेशन, पीएम मोदी और अन्य समकालीन मुद्दों पर महमूद मदनी ने रजत शर्मा के सवालों का सामना किया।

वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल पर क्या बोले मदनी?

मौलाना मदनी ने वक्फ बोर्ड से जुड़े सवालों पर कहा कि वक्फ बोर्ड को बदलकर SGPC की तरह बना देना चाहिए। उनका मतलब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से है,जो गुरुद्वारों को मैनेज करती है। इस शो में शिमला की मस्जिद का भी जिक्र हुआ। वहीं ऑडिएंस में से किसी ने मौलाना मदनी से पूछा कि जन्नत में 72 हूरों का सच क्या है? लोग ये भी जानना चाहते थे कि मुसलमान 4 शादियां क्यों करते हैं? इन सारे सवालों के मौलाना महमूद मदनी ने दिलचस्प जवाब दिए।

पर्दे के पीछे से सियासत 

रजत शर्मा ने मौलाना मदनी से पूछा कि वे सियासत में नहीं हैं, लेकिन फिर भी पर्दे के पीछे से सियासत क्यों करते हैं?  क्या महमूद मदनी मजहब के नाम पर अपना व्यापार चलाते हैं? क्या महमूद मदनी जुर्म करने वालों का साथ देते हैं? मौलाना मदनी ने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया।

'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि 'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

 

Latest India News