इंडिया टीवी के मशहूर शो आप की अदालत में इस बार हमारे मेहमान बने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने गिरिराज सिंह से कई सवाल किए, जिनका जवाब गिरिराज सिंह ने बेबाकी से दिया। इस दौरान राहुल गांधी, कांग्रेस समेत कई मुद्दों पर गिरिराज सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे की जाति पूछने से पहले राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि उनसे अगर पूछ लें कि संविधान के किस पन्ने पर क्या है तो उन्हें इसका जवाब नहीं पता होगा।
"सनातन को गाली देने वालों को नहीं छोड़ेंगे"
गिरिराज सिंह ने आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ओवैसी वंदे मातरम और राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी गलतफहमी में न रहें। देश में जब-जब औरंगजेब बनने की कोशिश की है, तब तब महाराणा प्रताप ने जन्म लिया है। डीएमके ने डेंगू-मलेरिया से सनातन की तुलना की थी। मैंने तब भी कहा था कि अगर आपकी सहयोगी पार्टियां सनातन को गाली देगी तो हम चुप नहीं रहेंगे। हमने बहुत दिन कह लिया ओम शांति शांति, अब मैं कहता हूं ओम क्रांति-क्रांति-क्रांति। मुसलमानों के बच्चे पैदा करने पर उन्होंने कहा कि दुनिया का केवल 4 फीसदी पानी और ढाई फीसदी जमीन है। लेकिन प्रतिवर्ष हम एक ऑस्ट्रेलिया पैदा करते हैं।
मुसलमानों के ज्यादा बच्चे पैदा करने पर क्या बोले गिरिराज सिंह
उन्होंने कहा कि हमें तो सोचना पड़ेगा कि देश में लोगों को खाना-जगह मिले। हम इसलिए कहते हैं कि उनकी नीति ठीक नहीं है। वे कहते हैं कि अल्लाह की देन है, कि जो आ रहा है आने दो। फिर कहते हैं कि गजवा-ए-हिंद। मुझे मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं लेकिन कट्टरपंथी मुसलमान, जो भारत की समरसता को बिगाड़ना चाहते हैं उनसे दिक्कत है। जहां-जहां हिंदू 99 फीसदी वहां मुसलमान सुरक्षित है। लेकिन जहां वे 40 फीसदी हैं वहां हमारे बेटी-बहू नहीं निकल पाती हैं। गजवा-ए-हिंद 1947 में जिन्ना लेकर चले गए। ये भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाएंगे। झारखंड में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी होने लगी। ये गजवा-ए-हिंद लाकर, शरिया कानून लाकर इस्लामिक कानून लाना चाहते हैं। ये बाद में हमारे बेटे-बेटियों को कहेंगे चलो मस्जिद चलो। हम पूरे देश के पूरे हिंदुओं, सनातनियों को एक होना होगा। एक नहीं हुआ तो बटोगे तो कटोगे।
https://www.facebook.com/indiatvnews/videos/3716499375256230
Latest India News