भोजपुरी स्टार और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। अपनी सह-कलाकार आम्रपाली दुबे, जिनके साथ उन्होंने 35 फिल्में की हैं, के साथ व्यक्तिगत संबंधों के बारे में पूछे जाने पर निरहुआ ने कहा, "हमारे प्रशंसकों ने ये सारे चक्कर बनाए। इससे पहले जब मैं पाखी जी (पाखी हेगड़े) के साथ सह-कलाकार हुआ करता था जिनके साथ निरहुआ ने अपनी पिछली फिल्मों में सह-अभिनय किया था), और मैं मंच पर जाता था, दर्शक मुझसे भौजी (मेरी पत्नी) को लाने के लिए कहते थे।
निरहुआ ने कहै ... और जब मैंने फिल्मों में आम्रपाली जी के साथ सह-अभिनय किया तो आज़मगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान लोग 'दिनेश लाल यादव जिंदाबाद, आम्रपाली भौजी जिंदाबाद' के नारे लगाते थे, मैं लोगों से कहता था, 'अरे यार', तुम किसी की जिंदगी क्यों खराब कर रहे हो, मैं शादीशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं इतनी खूबसूरत अदाकारा, अगर वह शादी करेगी तो अपनी पसंद के व्यक्ति को चुनेगी। अब आप उसे 'भौजी' क्यों बनाते हैं?''
निरहुआ ने मजाकिया अंदाज में कटघरे में गुहार लगाई कि अगर शादीशुदा और दो बच्चों का बाप शादी कर सकता है, अगर ऐसा कानून बन जाए तो मैं शादी करने के लिए तैयार हूं।
Latest India News