आप की अदालत: पंजाब सरकार के विज्ञापन गुजरात में क्यों छप रहे हैं? CM भगवंत मान ने दिया दिलचस्प जवाब
इस बार आप की अदालत कार्यक्रम के मेहमान पंजाब के सीएम भगवंत मान थे। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए।
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इस बार के मेहमान पंजाब के सीएम भगवंत मान हैं। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। जब रजत शर्मा ने पूछा कि उनकी सरकार के विज्ञापन गुजरात में क्यों छप रहे हैं, तो भगवंत मान ने दिलचस्प जवाब दिया। भगवंत मान ने कहा, 'तो गुजरात वाले भी देख लें कि पंजाब में अच्छा काम हो रहा है। वे अपनी सरकार से कहें कि यहां क्यों नही करते आप। हम तो ऐसे ही बताएंगे, सर।'
कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसको पब्लिक तक पहुंचना पड़ेगा: मान
रजत शर्मा ने पूछा कि देखिए, जब बादल साहब या अमरिंदर सिंह की तस्वीरें छपती थीं तो आप कहते थे कि जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है। अब आम आदमी क्लीनिक के ऊपर भी भगवंत मान की तस्वीरें दिखती हैं?
इस पर भगवंत मान ने कहा, 'कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसको पब्लिक तक पहुंचना पड़ेगा। हर एक के पास तो वॉट्सऐप नहीं है। अब गांव में अगर आपको बात पहुंचानी है, मेरी तस्वीर तो वहां भी है जहां आपके कैमरे दिखा नहीं सकते। मेरी तस्वीर लोगों के दिलों में हैं। भीड़ में बहुत से चेहरे देखे हैं, एक चेहरे के पीछे इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। सर, प्यार करते हैं लोग आज के जमाने में।'
भगवंत मान ने कहा, 'मैं जहां जाता हूं, फूलों से मेरी पगड़ी भर जाती है। फूलों को निकालकर कार में बैठने के लिए जगह बनानी पड़ती है। माताएं सिर पर हाथ रख के दुआएं देती हैं, आशीष देती हैं। मेरी बहनें दुआएं देती हैं। नौजवान लड़के कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी लेते हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि क्या पुराने जमाने में पुण्य किए थे जो इस जन्म में इतना प्यार मिल रहा है। वर्ना दूसरी पार्टियों के भी नेता हैं, उनके साथ एक बार हाथ मिलाकर उंगलियां गिननी पड़ती हैं कि सभी हैं या एकाध गायब हो गईं।'
भगवंत मान ने गिनाए काम
जब रजत शर्मा ने पूछा, 'वे कहते हैं कि स्टेज चलाना अलग बात होती है, स्टेट चलाना अलग बात होती है?', इस पर भगवंत मान ने कहा, 'मैं स्टेट चला रहा हूं। उनको बोलिए कि स्टेज चला लें। 29,237 सरकारी नौकरियां दे दीं, 582 आम आदमी क्लीनिक खोल दिए, 80 और तैयार हैं, स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार है। 15 अगस्त को हम 15 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने जा रहे हैं। हम 80 से 88 फीसदी घरों को फ्री बिजली दे रहे हैं। पंजाब यहां से (दिल्ली) 200 किलोमीटर की दूरी पर है, आप किसी को भेज कर सच पता करवा लें।'
ये भी पढ़ें:
आप की अदालत: पंजाब सरकार के विज्ञापन गुजरात में क्यों छप रहे हैं? CM भगवंत मान ने दिया दिलचस्प जवाब