A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Aadhaar card: बच्चे के तुरंत जन्म के बाद ही बन जाएगा आधार कार्ड, जानिए UIDAI का क्या है नया प्लान

Aadhaar card: बच्चे के तुरंत जन्म के बाद ही बन जाएगा आधार कार्ड, जानिए UIDAI का क्या है नया प्लान

UIDAI अब जन्म लेने के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड बनाएगा। इसमें जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चे के बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रींट्स और आंखों को स्कैन नहीं किया जाएगा। जब बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा हो जाएगी तब आधार कार्ड को फिर से अपडेट करवाना होगा।

Aadhaar Card- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Aadhaar Card

Highlights

  • अब जन्म लेने के बाद ही बन जाएगा बच्चे का आधार कार्ड
  • अस्पताल ही बनाएगा बच्चों का आधार कार्ड बनाएगा
  • बच्चों के लिए भी बहुत जरूरी है आधार कार्ड

UIDAI अपने यूजर्स को नई सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इस नए प्लान के तहत UIDAI अब जन्म लेने के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड बनाएगा।  UIDAI के CEO सौरभ गर्ग ने बताया कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसके लिए नया प्लान तैयार कर रहा है। अब बच्चे के माता-पिता को परेशान होने की जरूरत नहीं है बच्चे के जन्म लेने के साथ ही उसका आधार कार्ड बन जाएगा। इसमें जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चे के बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रींट्स और आंखों को स्कैन नहीं किया जाएगा। जब बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा हो जाएगी तब आधार कार्ड को फिर से अपडेट करवाना होगा। 

बच्चों का आधार कार्ड जारी करना अस्पताल की होगी जिम्मेदारी 

आधार कार्ड जारी करने का काम अस्पताल का होगा। इसके तहत अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी जाएगी। UIDAI की योजना है कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की फोटो खींचकर साथ ही साथ आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

बच्चों के आधार कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
वेरिफिकेशन के लिए दोनों दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी भी देनी होगी

बच्चों के लिए क्यों जरूरी है आधार कार्ड

भारत में आधार कार्ड देश का नागरिकता होने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट होता है क्योंकि इसमें हमसे जुड़ी हमारी हर जरूरी जानकारी मौजूद होती है। हर सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी यह दस्तावेज अनिवार्य है। बच्चों से जुड़ी कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसमें उनके आधार की जरूरत पड़ती है। स्कूल में बच्चों के नामांकन के लिए भी आधार एक जरूरी दस्तावेज है।

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार के लिए ऐसे करें अप्लाई

आधार के लिए रेजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया व्यस्कों के मुताबिक थोड़ी अलग है। आइए हम आपको बताते हैं कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें: 

स्टेप 1: पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ

स्टेप 2: आधार नामांकन फॉर्म भरें और उसमें अपने आधार न० की जानकारी दें

स्टेप 3: 5 साल से कम उम्र के बच्चे के आधार के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपने आधार की जानकारी देनी होगा

स्टेप 4: आपके बच्चे की तस्वीर ली जाएगी

स्टेप 5: पता और अन्य बायोमेट्रिक डाटा माता-पिता के आधार से लिया जाएगा

स्टेप 6: बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करें

स्टेप 7: आधार कार्यकारी एनरोलमेंट स्लिप आपको दे देंगें

स्टेप 8: आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए एनरोलमेंट न० का उपयोग किया जा सकता है।

आपको अपने बच्चे का आधार 90 दिनों के भीतर मिल जाएगा।

Latest India News