A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब चुनाव से एक महीना पहले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

पंजाब चुनाव से एक महीना पहले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, 'हल्के लक्षण के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं।'

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, 'हल्के लक्षण के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे कॉन्टैक्ट में आए सभी लोग भी कोविड टेस्ट करवा लें।' देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली की स्थिति भी कोरोना संक्रमण के मामले में काफी खराब है। बीजेपी ऑफिस में कोरोना बम फूटा है। चुनावी मौसम के बीच बीजेपी दफ्तर में एक साथ 30 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

दूसरी तरफ, देश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार 720 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 442 लोगों की मौत हुई है और 60 हजार 405 लोग ठीक हुए हैं। भारत में अभी 9 लाख 55 हजार 319 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 11।05 प्रतिशत पहुंच गई है। इस दौरान ओमिक्रॉन के 4 हजार 868 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 64 वर्षीय बीजेपी नेता ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। गडकरी फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं। गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया अपनी जांच करवाएं।'

उधर, सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, रक्षामंत्री राजनाथ की भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह होम क्वारंटाइन में हैं। 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ट्विटर पर यह जानकारी दी थी।

Latest India News