कर्नाटक के कलबुर्गी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां हुमनाबाद रोड पर मौजूद बाइक शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों में शोरूम को भारी नुकसान हुआ और वहां मौजूद सारी बाइक जल गईं। जानकारी के अनुसार आग कल सुबह लगी थी। पुलिस ने इस घटना के आरोपी नदीम को अरेस्ट कर लिया है।
जब सामने आई सच्चाई तो चौंक गए सब
मिली जानकारी के अनुसार पहले ये कहा गया कि एक ग्राहक ने तीन दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी, उस बाइक में कुछ गड़बड़ी थी। मोहम्मद नदीम नाम का ग्राहक रोज बाइक को शोरूम ला रहा था। मंगलवार को जब नदीम अपनी बाइक लेकर आया तो उस वक्त वहां शॉर्ट सर्किट हो गया और शो रूम में आग लग गई। लेकिन कुछ देर बाद सच्चाई सामने आ गई जिसने सभी को चौंका दिया।
नहीं मिला रिस्पोंस तो लगाई आग
दरअसल, नदीम खुद पुलिस स्टेशन गया और कहा कि शो रूम में उसने खुद आग लगाई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले शो रूम से जो इलेक्ट्रिक ओला बाइक उसने खरीदी थी उसमें कुछ गड़बड़ी थी। उसने बताया कि शो रूम से उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था जिससे वो बेहद नाराज हो गया और कल सुबह उसने पेट्रोल छिड़ककर शोरूम में आग लगा दी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का कौन सा जिला सबसे कम साक्षर है? जानें
Latest India News