यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी चूक! एयर इंडिया के यात्री के पास से मिला एक कारतूस
एयर इंडिया के एक यात्री के पास से कारतूस बरामद किया गया है। जानकारी लगते ही सभी यात्रियों की सुरक्षित फ्लाइट से उतार लिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है। आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक यात्री के जेब से कारतूस बरामद किया गया है। इसके बाद एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पुलिस से इसकी शिकायत की है। मामला 27 अक्टूबर का बताया जा रहा है। एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने वाली उड़ान में एक सीट की जेब में एक गोला बारूद कारतूस पाए जाने की सूचना मिली। कारतूस फ्लाइट नंबर AI916 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पाया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट
एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि फ्लाइट दुबई से उड़ान भरकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। एयरलाइन ने घटना का ब्यौरा दिए बिना कहा कि कारतूस मिलने के बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। एयर इंडिया ने कहा, "एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।"
16 दिनों में 510 फ्लाइट्स को मिली धमकियां
यह घटनाक्रम तब घटी जब देश की एयरलाइनों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि 16 दिनों में 510 से अधिक घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जो बाद में झूठी निकलीं। ये धमकियां ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं।
मंत्री ने की आपात बैठक
इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में एक आपातकालीन बैठक बुलाई। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां एयरलाइनों के खिलाफ बम धमकियों के सभी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं और सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। नायडू ने नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), गृह मंत्रालय और नागरिक विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की थी।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में CRPF स्कूल के बाहर कैसे हुआ था ब्लास्ट? जांच में हो गया खुलासा!
कोहरा बना काल: कीर्तन कर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल