श्रीनगर। कश्मीर के निगीन झील में सोमवार को भीषण आग लगने से 7 हाउसबोट जलकर खाक हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा सोमवार तड़के करीब 2.30 बजे लगी इस भीषण आग को पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन आग ने 7 हाउसबोट को जला दिया।
दमकल और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के मुताबिक घटना की खबर मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने कहा, "इस घटना में अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है।"
हाउसबोट सेडरस (देवदार) की लकड़ी से बने लक्जरी फ्लोटिंग लॉजिंग हैं। गौरतलब है कि श्रीनगर में डल और निगीन झीलें हनीमून मनाने वालों और पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध स्थल हैं। सोमवार की आग की घटना में नष्ट हुई हाउसबोटों में 'न्यू जर्सी', 'न्यू महाराजा पैलेस', 'इंडिया पैलेस', 'रॉयल पैराडाइज', 'लिली ऑफ वल्र्ड', 'यंग स्विफ्ट' और 'फ्लोरा' शामिल हैं।
Latest India News