A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'कहा था कि फिल्म देखने जा रहा है', बस से टकराई कार, MBBS के 5 छात्रों की मौत

'कहा था कि फिल्म देखने जा रहा है', बस से टकराई कार, MBBS के 5 छात्रों की मौत

बताया जा रहा है कि छात्रों ने किराए की एक कार ली थी और उसी से घूमने निकले थे कि उनकी गाड़ी एक सरकारी बस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Kerala MBBS, MBBS Students Accident, Kerala MBBS Students Killed- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में एक सड़क दुर्घटना में एमबीबीएस के 5 छात्रों की मौत हो गई।

अलाप्पुझा: केरल के अलाप्पुझा जिले में रात को कार से घूमने निकले मेडिकल के 5 छात्रों की एक भीषण सड़क दुर्घटना के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद उनके परिवार तथा दोस्तों के बीच मातम छाया हुआ है। दुर्घटना से कुछ ही समय पहले छात्रों से बात करने वाले अभिभावक और हॉस्टल में साथ रहने वाले उनके अन्य साथी गमगीन दिखे। दुर्घटना में मारे गए छात्रों में से एक ने अपने दोस्त को बताया था कि वह फिल्म देखने जा रहा है।

सोमवार की रात किराए पर ली थी कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलाप्पुझा में वंदनम राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र सोमवार रात किराए पर ली गई एक कार में घूम रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी कार के केरल राज्य सड़क परिवहन निगम या KSRTC की एक बस से टकरा जाने के 5 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कन्नूर के मोहम्मद अब्दुल जब्बार, लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम, मलप्पुरम के देवनंदन, अलाप्पुझा के आयुष शाजी और पलक्कड़ के श्रीदीप के रूप में हुई है।

'3 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया'

CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि बरसात की रात में तेज रफ्तार कार एक यात्री बस से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे काटकर उसमें सवार छात्रों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। MBBS के एक छात्र ने बताया कि मरने वालों में से एक उसके रूम में रहने वाला उसका साथी था और उसने पिछली रात उससे कहा था कि वह फिल्म देखने जा रहा है।

CM पिनराई विजयन ने घटना पर जताया शोक

एक अन्य पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनल के जरिए यह खबर मिली। उन्होंने कहा, ‘पीड़ित छात्र के माता-पिता इंदौर में हैं। उन्हें सोमवार को ही दुर्घटना के बारे में बताया गया और वे यहां आ रहे हैं।' पलक्कड़ के मूल निवासी श्रीदीप के घर पर उनके भावुक पिता अपना चेहरा ढककर अवाक बैठे दिखे। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर श्रीदीप के घर पहुंचे उनके एक शिक्षक ने कहा, ‘वह मेरा लड़का था। वह बहुत प्रतिभाशाली छात्र था। मैंने उसे 4 साल तक स्कूल में पढ़ाया।’’ इस बीच, CM पिनराई विजयन ने छात्रों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इसे ‘बेहद दुखद घटना’ करार दिया। (भाषा)

Latest India News