अमेरिका से खरीदे जाएंगे 31 प्रीडेटर ड्रोन, देश में बनेंगी 2 परमाणु पनडुब्बियां, बड़े रक्षा सौदे को मिली मंजूरी
भारतीय नौसेना के लिए 45,0000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी रूप से 2 परमाणु अटैक पनडुब्बियों के निर्माण और 31 प्रीडेटर ड्रोन के सौदे को मंजूरी दी।
![अमेरिका से खरीदे जाएंगे 31 प्रीडेटर ड्रोन, देश में बनेंगी 2 परमाणु पनडुब्बियां, बड़े रक्षा सौदे को मिली मंजूरी अमेरिका से खरीदे जाएंगे 31 प्रीडेटर ड्रोन और देश में बनेंगी 2 परमाणु पनडुब्बियां (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2024/10/delhi-2-1728497873.webp)