A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड, इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल

गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड, इस चर्चित अधिकारी का नाम भी शामिल

राष्ट्रपति हर वर्ष देशभर के पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी और सूझबूझ के लिए सम्मानित करती हैं। इसी क्रम में इस बार सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड- India TV Hindi Image Source : FILE गणतंत्र दिवस पर 31 सीबीआई अधिकारियों को मिलेंगे अवार्ड

नई दिल्ली: 26 जनवरी 2024 को भारत अपने 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इससे पहले राष्ट्रपति से मिलने वाले विभिन्न पुरस्कारों का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारियों को भी कई अवार्डों का ऐलान हुआ है। इन 31 अधिकारियों में राघवेंद्र वत्स का भी नाम शामिल है। बता दें कि राघवेंद्र ही दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे थे और इन्होंने ही मनीष सिसोदिया को जेल पहुंचाया था।

इसके साथ ही कोयला घोटाले के मामलों की जांच करने वाले अमित कुमार IPS(CG-98) और प्रेम कुमार गौतम IPS(UP-05) को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रपति हर वर्ष देशभर के पुलिस अधिकारियों को उनकी बहादुरी और सूझबूझ के लिए सम्मानित करती हैं। इसी क्रम में इस बार सीबीआई से जुड़े रहे 31 अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।

इन अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति मैडल 

इन 31 पुलिस अधिकारियों में अमित कुमार, आईपीएस, जेडी, एसी (मुख्यालय), सीबीआई, नई दिल्ली (अब छत्तीसगढ़ पुलिस में एडीजी), विद्या जयंत कुलकर्णी, आईपीएस, जेडी (चेन्नई जोन), सीबीआई, चेन्नई, जगरूप एस.गुसिन्हा उपमहानिरीक्षक, ईओ-I, सीबीआई, नई दिल्ली, मयूख मैत्रा, एएसपी, एसयू, सीबीआई, कोलकाता, सुभाष चंद्र, एएसआई, एसी-I, सीबीआई, नई दिल्ली और श्रीनिवासन इलिक्कल बाहुल्यन, हेड कांस्टेबल एससीबी, सीबीआई, तिरुवनंतपुरम को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

इन अधिकारियों को पुलिस मैडल से किया जाएगा सम्मानित 

वहीं वीरेश प्रभु संगनाकल, आईपीएस, डीआईजी, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई, राघवेंद्र वत्स, आईपीएस, डीआईजी, एसी-I, सीबीआई, नई दिल्ली (अब गुजरात पुलिस में आईजीपी), शारदा पांडुरंग राऊत, आईपीएस, डीआईजी, ईओबी, सीबीआई, मुंबई, प्रेम कुमार गौतम, आईपीएस, डीआईजी, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली (अब उत्तर प्रदेश पुलिस में आईजीपी), मनोज चालदान, डीएलए, एसीबी, सीबीआई, मुंबई,  श्रीनिवास पिल्लारी, प्रधान सिस्टम विश्लेषक, एसीबी, सीबीआई, कोलकाता,  अमित विक्रम भारद्वाज, एएसपी, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई, प्रकाश कमलप्पा, डिप्टी एसपी, एसीबी, सीबीआई, कोचीन,  के.मधुसूदनन, डिप्टी एसपी, एसीबी, सीबीआई, विशाखापत्तनम, अजय कुमार, डिप्टी एसपी, सी एंड सी, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली, आकांशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक, सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद, बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर, एससीबी, सीबीआई, चंडीगढ़ को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

वहीं चित्ती बाबू एन, इंस्पेक्टर, एसीबी, सीबीआई, हैदराबाद, मनोज कुमार, इंस्पेक्टर, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली,  राहुल कुमार, इंस्पेक्टर, ईओबी, सीबीआई, कोलकाता,  राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली, एस.नंद कुमार, एएसआई, एसयू, सीबीआई, चेन्नई, सुरेश प्रसाद शुक्ला, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जबलपुर,राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल, सीबीआई (मुख्यालय), नई दिल्ली, ओम प्रकाश दलौत्रा, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जम्मू, रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल, एसीबी, सीबीआई, जयपुर, पवन कुमार, कांस्टेबल, एससी-I, सीबीआई, नई दिल्ली, तेजपाल सिंह, कांस्टेबल, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली, अतुल सरीन, अपराध सहायक, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली और सुब्रत मोहंती, आशुलिपिक-द्वितीय, एसीबी, सीबीआई, भुवनेश्वर को भी पुलिस मैडल से सम्मानित किया जायेगा।

Latest India News