A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल, बर्फबारी से हिमाचल में 233 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल, बर्फबारी से हिमाचल में 233 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्रिसमस और नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से हाल बेहाल है। यहां शिमला में 70 प्रतिशत होटल के कमरे भी फुल हो गए हैं।

शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल।- India TV Hindi Image Source : PTI शिमला के 70 प्रतिशत होटल फुल।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है। इस वजह से तीन नेशनल हाइवे समेत राज्य में कम से कम 233 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एम. के. सेठ ने बताया कि शिमला में होटलों के 70 प्रतिशत कमरे फुल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

हिमाचल की 233 सड़कें बंद

दरअसल, नेशनल हाइवे पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध हैं। पूरे राज्य में कुल 233 सड़कों पर यातायात ठप पड़ा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि अटल टनल के पास फंसे लगभग 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया। खबरों के अनुसार, बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

Image Source : PTIहिमाचल में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या।

पर्यटकों को दी गई सलाह

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में सबसे ज़्यादा 145 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कें बंद हैं। इसने बताया कि बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। उन्होंने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें। 

Image Source : PTIबर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक।

बर्फबारी से राहत की पूरी तैयारी

अधिकारियों के साथ सड़क की स्थिति की समीक्षा करने के बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद को संभालने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। सड़कों पर बर्फ हटाने के लिए दो ‘स्नो ब्लोअर’ समेत कुल 268 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। खदराला में 24 सेमी बर्फबारी हुई। इसके बाद सांगला में 16.5 सेमी, शिल्लारू में 15.3 सेमी, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेमी, कल्पा में 14 सेमी, निचार में 10 सेमी, शिमला में 7 सेमी, पूह में 6 सेमी और जोत में 5 सेमी तक बर्फबारी हुई। 

Image Source : PTIक्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर सजा बाजार।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा विशेषकर शिमला में कुछ स्थानों पर शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तथा शनिवार को बारिश की संभावना अधिकतम होगी। मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

OYO से किस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग? रिपोर्ट में हुआ खुलासा; इन धार्मिक शहरों के भी नाम

'हम ही इनको भगाकर लाए हैं', प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो; कहा- जिएंगे इन्हीं के साथ, मरेंगे इन्हीं के साथ

Latest India News