कोहरे ने रोकी ट्रेन से लेकर विमान तक की रफ्तार, 22 गाड़ियां लेट तो कई उड़ानें प्रभावित; देखें लिस्ट
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट प्रभावित हुई हैं।
नई दिल्लीः उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। इस घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ रहा है। उत्तर भारत में घना कोहरा होने की वजह से सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की तरफ आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे ने देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है। रेलवे का कहना है कि ज्यादा कोहरे की वजह से 5 जनवरी को 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
कई ट्रेनें 6 घंटे लेट
वहीं ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज कई ट्रेनें 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इनमें सिवनी-फिरोजपुर (14623) भी शामिल है। यह ट्रेन आज 6 घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस भी आज 5 घंटे देरी से चल रही है। रेलवे के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस आज 4:30 घंटे की देरी से चल रही है। अजमेर-कटरा भी आज 4:30 घंटे लेट है। वहीं सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस भी आज 4:30 घंटे देरी से चल रही है।
ये राजधानी ट्रेनें भी लेट
इसके अलावा भी कई ट्रेनें हैं जो 3 से 4 घंटा या उससे भी ज्यादा लेट हैं। वहीं ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्री काफी परेशान हैं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन, बंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, पुरी नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, चेन्नई-नई दिल्ली, भोपाल-निजामुद्दीन एक्स्प्रेस ट्रेन भी शामिल हैं।
इन शहरों की फ्लाईट प्रभावित
वहीं खराब मौसम का हवाला देते हुए इंडिगो ने कई फ्लाईट्स को भी कैंसिल कर दिया है। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। इंडिगो ने 7 बजकर 52 मिनट पर एक्स पर लिखा है कि 'खराब मौसम के कारण जयपुर, पटना, अमृतसर के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। आप http://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए बेझिझक हमें DM करें।'
वहीं रात को 2 बजकर 26 मिनट पर एक और एडवाइजरी जारी कर इंडिगो ने बताया कि 'खराब मौसम के कारण चंडीगढ़, सूरत, भोपाल, उदयपुर, वडोदरा और इंदौर के लिए उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। आप http://bit.ly/2EjJGGT पर जाकर अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रख सकते हैं। किसी भी सहायता के लिए, बेझिझक हमें DM करें।'
यह भी पढ़ें-
शीतलहर के कारण यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म