A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जैश के 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जैश के 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के थे।

Search Operation in Jammu and Kashmir- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Search Operation in Jammu and Kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के थे। पुलिस ने कहा कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में कुलगाम पुलिस द्वारा जुटाए गए खास इनपुट के आधार पर कुलगाम पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

तलाशी दल पर आतंकियों ने चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में ढेर

तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिससे मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।'

दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के 

विश्वसनीय स्रोत रिपोर्ट के आधार पर और शारीरिक उपस्थिति के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रतीत होते हैं, हालांकि उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

पुलिस ने कहा, 'बाद में, सीआरपीएफ की एक टीम भी अभियान में शामिल हो गई। सभी नागरिकों को आस-पास के घरों से निकाल लिया गया है और घेराबंदी को मजबूत कर दिया गया है। 

इनपुट:आईएएनएस

Latest India News