A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन स्थगित, पीएम मोदी को करना था उद्घाटन

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन स्थगित, पीएम मोदी को करना था उद्घाटन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से वाइब्रेंट गुजरात का सम्मेलन स्थगित करना पड़ गया है। 

PM MODI- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वां वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन स्थगित, पीएम मोदी को करना था उद्घाटन

Highlights

  • सम्मेलन की शुरुआत 10 जनवरी को निर्धारित थी
  • पीएम मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले थे

अहमदाबाद: कोरोना का कहर एक बार फिर से लौट रहा है। संक्रमण न फैले जिसकी वजह एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, गुजरात सरकार ने ‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ के 10वें संस्करण का आयोजन स्थगित करने निर्णय लिया। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी को करने वाले थे। इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधियों और बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारीयों के शामिल होने की उम्मीद थी। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, “राज्य में कोविड-19 और उसके नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति की समीक्षा करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के 10वें संस्करण को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।” 

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Latest India News