नई दिल्ली. Zydus Cadila की कोविड वैक्सीन को अभी इमरेंजसी अप्रूवल मिलने में कुछ और दिन का समय लग सकता है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दी। जायडस कैडिला ने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए जुलाई महीने की शुरुआत में आवेदन किया था। कंपनी ने बताया था कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मांगी है।
कंपनी ने बताया कि उसने भारत में अबतक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है।
जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा था कि कंपनी ने जायकोव-डी के लिए डीसीजीआई के कार्यालय में ईयूए के लिए आवेदन किया है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है। कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल के अनुसार, जब वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, तो इससे न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी मदद मिलेगी।
Latest India News