श्रीनगर। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पर्दा उठने के साथ ही कश्मीर से एक बड़ी बड़ी खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक त्राल में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया है। जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है और शुक्रवार के लिए घाटी के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जाकिर मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया है, जहां साल 2016 में बुरहान वानी को ढेर किया था। सूत्रों के अनुसार, सेना को गुरुवार दोपहर त्राल में जाकिर मूसा के मौजूद होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाको को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जाकिर मूसा ने सुरक्षा बलों पर हमला कर भागने की कोशिश भी की, लेकिन सख्स घेराबंदी की वजह से वो कामयाब न हो सका। आपको बता दें कि जाकूर मूसा काफी लंबे समय से घाटी में आतंक समर्थकों का पोस्टर बॉय था।
Latest India News