A
Hindi News भारत राष्ट्रीय घरेलू उड़ानों के लिए अब आपका चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास, आईडी प्रूफ की भी जरूरत नहीं

घरेलू उड़ानों के लिए अब आपका चेहरा ही बनेगा बोर्डिंग पास, आईडी प्रूफ की भी जरूरत नहीं

यात्रियों को अब घरेलू उड़ानों के लिए किसी भी तरह का आईडी प्रूफ या बोर्डिंग पास अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

Your face will give you security clearance at airports soon | PTI Representational- India TV Hindi Your face will give you security clearance at airports soon | PTI Representational

नई दिल्ली: हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है। यात्रियों को अब घरेलू उड़ानों के लिए किसी भी तरह का आईडी प्रूफ या बोर्डिंग पास अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, अब आपका आईडी प्रूफ आपका ही चेहरा होगा। इस नई सुविधा के तहत यात्रियों के चेहरे को स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद वे बिना किसी अन्य दस्तावेज के फ्लाइट में आसानी से सफर कर सकेंगे। हालांकि इस सुविधा के शुरू होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पेपरलेस एंट्री को सबसे पहले दिल्ली मुंबई, हैदराबाद और बेंगुलुरु के साथ साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अंतर्गत आने वाले 4 एयरपोर्ट वाराणसी, विजयवाड़ा, पुणे और कोलकाता में भी लागू किया जाएगा। दिगियात्रा के तहत उपलब्ध होने वाली सुविधा को AAI के 4 हवाई अड्डों में 5-6 महीने के अंदर लागू कर दिया जाएगा, वहीं अन्य जगहों पर भी यह सेवा जल्द ही लागू कर दी जाएगी। हालांकि यह सुविधा लोगों के अनिवार्य नहीं होगी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के अंदर ही सफर करनेवाले लोग यदि चाहें तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए लोगों को एविएशन मिनिस्ट्री के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राविंग लाइसेंस या फिर आधार जैसे किसी आईडी प्रूफ की जरूरत होगी। यहां पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहली बार एयरपोर्ट जाने पर आपका फेशियल रिकॉग्निशन लिया जाएगा। बस, इसके बाद कभी भी एयरपोर्ट जाने पर आपका चेहरा ही आपका बोर्डिंग पास और पहचान पत्र बन जाएगा।

Latest India News