A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेट्रो में गले लगने पर मारपीट के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, "गले लगो'' बैनर लेकर लोगों से मिले गले

मेट्रो में गले लगने पर मारपीट के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, "गले लगो'' बैनर लेकर लोगों से मिले गले

सोमवार को एक पुरुष ने अपनी महिला मित्र को गले लगाने का प्रयास किया । लेकिन मेट्रो के डिब्बे में मौजूद लोगों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने कथित नजदीकियों पर आपत्ति जताई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई थी।

<p>मेट्रो स्टेशन के...- India TV Hindi मेट्रो स्टेशन के बाहर  प्रदर्शन करते युवा।

कोलकाता: ट्रेन के एक डिब्बे के अंदर ‘ नैतिकता की पहरेदारी ’ की कथित घटना के विरोध में बुधवार को टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया गया। मीडिया में आई खबरों के अनुसार , सोमवार को एक पुरुष ने अपनी महिला मित्र को गले लगाने का प्रयास किया । लेकिन मेट्रो के डिब्बे में मौजूद लोगों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने कथित नजदीकियों पर आपत्ति जताई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई थी।

 खबरों में कहा गया कि इसके बाद भीड़ ने दोनों से धक्का मुक्की की , उन्हें ट्रेन से बाहर धक्का दिया और उनकी पिटाई की। टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर आज सुबह बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हुए और वे अपने हाथों में तख्तियां तथा पोस्टर लिये हुए थे जिन पर लिखा था ‘‘ होक आलिंगन ’’ ( गले लगो ) । शहर के एक प्रसिद्ध कॉलेज के एक छात्र ने कहा , ‘‘ हम यहां मेट्रो में नैतिकता की पहरेदारी की घटना का विरोध करने के लिए एकित्रत हुए हैं। हमारा शहर आनंद और प्रेम का शहर माना जाता है। हमने इससे पहले इस तरह की घटना कभी नहीं देखी। यह पूरी तरह से शर्मनाक है। ’’ 

 

Latest India News