A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाक विदेश मंत्री कुरैशी पर सुषमा स्वराज का पलटवार, कहा-'हम पाकिस्तान की गुगली में नहीं फंसे'

पाक विदेश मंत्री कुरैशी पर सुषमा स्वराज का पलटवार, कहा-'हम पाकिस्तान की गुगली में नहीं फंसे'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान की गुगली में फंसने वाले नहीं हैं।

Sushma Swaraj- India TV Hindi Sushma Swaraj

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान की गुगली में फंसने वाले नहीं हैं। आप केवल गुगली खेलते रहिए। उन्होंने कहा कि आपके बयान से यह प्रतीत होता है कि आपके अंदर सिखों के प्रति किसी प्रकार की संवेदनशीलता नहीं है। 

सुषमा ने ट्वीट कर कहा- 'ड्रामे के अंदाज में दिए गए गुगली वाले बयान से कोई और नहीं बल्कि आप एक्सपोज हो गए हैं। यह दिखलाता है कि आपके अंदर सिखों की भावना के प्रति कोई आदर नहीं है। आप केवल गुगली खलते हैं। मैं आपको यह बताना चाहूंगी हम आपकी गुगली में नहीं फंसे हैं। हमारे दो मंत्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में प्रार्थना के लिए गए थे।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि इमरान खान ने करतारपुर गलियारे के लिए आधारशिला कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्वित करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी। 

 

Latest India News