नई दिल्ली। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम स्वास्थ्य सम्मेलन (swasthya sammelan 2021) में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज 6000 स्थानों में एक साथ टीकाकरण अभियान चल रहा है, आज के दिन हमें 5-7 लाख टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। हमारी चुनौती वैक्सीन की वेस्टेज को रोकना है, हमने वेस्टेज को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। वैक्सीन की कमी नहीं है बल्कि प्रबंधन में कमी की वजह से कमी हुई है। अबतक हम 90 लाख लोगों को वैक्सीन दे चुके हैं, 5 अप्रैल को हमने 5 लाख लोगों को टीका लगाया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सम्मेलन में कहा कि वैक्सीन पर राजनीति करने वाले लोगों ने पहले लॉकडाउन (Lockdown) का विरोध किया था, जब मामले बढ़ने लगे तब भी राजनीति करने लग गए। गरीब कल्याण पैकेज घोषित होने के बाद फिर से उस पर टीका टिप्पणी करने लग गए। आत्मनिर्भर भारत पैकेज पर भी सवाल उठाए थे, जिन लोगों ने हर चीज को राजनीति के नजरिए से देखना है वे हमेशा इस तरह की टिप्पणी करते रहेंगे और जनता उनको देख रही है।
हर राज्य को उसकी आबादी और उसके यहां संक्रमण की दर के हिसाब से वैक्सीन मिल रहा है, यूपी से ज्यादा वैक्सीन महाराष्ट्र को मिला है लेकिन प्रबंधन आपका कैसा है इसपर निर्भर करता है, यूपी की आबादी महाराष्ट्र से दोगुनी है, लेकिन इसके बावजूद राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
आज लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं- सीएम
सीएम योगी ने आगे कहा कि आज लॉकडाउन (Lockdown) कोई विकल्प नहीं, आज हमें जीवन के साथ जीविका को भी बचाना है, हमने तय किया है कि जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वे अपने यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करे। कोविड से लड़ने के लिए हमारे पास एक वर्ष का अनुभव है, अब हमें नाइट कर्फ्यू और जो आवश्यक सावधानी बरतने के लिए भारत सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल तैयार किया है उसी का पालन करने से यह नियंत्रण में आएगा।
Latest India News