नई दिल्ली: भारत के ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने कश्मीर में भारतीय जवानों के साथ हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए शनिवार को एक बयान दिया। बयान में योगेश्वर दत्त ने कहा कि देश के खिलाफ जाने वालों और सैनिकों के साथ बदसलूकी करने वालों को गोली मार देनी चाहिए। दत्त ने कश्मीर में भारतीय सैन्यबलों के साथ कश्मीरी युवकों द्वारा की गई बदसलूकी के वायरल हो रहे विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
योगेश्वर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जो भी हुआ वह बहुत गलत था। हमारे सीआरपीएफ जवान का अपमान किया गया। उस पर बुरी तरह हमला हुआ उसका हेलमेट भी जमीन पर फेंक दिया गया। हमारे लिए एक युवक द्वारा जवान के साथ ऐसी हरकत करते देखना एक शर्मनाक बात है। यह बहुत दुख की बात है। जो भी देश के खिलाफ हो या हमारे जवानों के साथ बदसलूकी करे उसे गोली मार देनी चाहिए।' उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'बाढ़ से बचाओ, फिर पत्थर खाओ तब तक कुछ लोगों को परेशानी नहीं है। अब सेना ने मारा नहीं, बस हाथ-पैर बांध दिए तो चिंताजनक स्थिति हो गई।'
योगेश्वर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जो लोग पूछ रहे हैं कि कौन कितनी बार कश्मीर गया है, तो बता दूं- AC कमरे में बैठकर सनसनी नहीं फैलाते, हरियाणा के हर घर से एक सेना में जाता है।' गौरतलब है कि इन वीडियो पर सबसे पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना का विरोध किया था।
Latest India News