मैने अभी राज्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है और हमे अभी अपनी जेब भरनी है: उद्धव ठाकरे की मंत्री
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौकाने वाला बयान दिया है।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौकाने वाला बयान दिया है। यशोमति ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार अब तक सत्ता में नहीं थी। लेकिन अब मैंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। हमें अभी अपनी जेबें गरम करनी है।
यशोमति ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेब काफी गहरी है। अगर वे आपके (मतदाताओं) पास आएं और अपनी जेब का कुछ हिस्सा दें तो उसे न मत कहिए। घर आती लक्ष्मी को न कौन कहता है, लेकिन वोट केवल कांग्रेस को दें।
इससे पहले महाराष्ट्र में 32 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्यमंत्रियों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभागों का बंटवारा किया था। 43 सदस्यीय महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री ठाकरे सामान्य प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जन संचार, कानून और न्याय तथा बाकी के अन्य विभाग संभालेंगे, जो अन्य मंत्रियों में आवंटित नहीं किए गए हैं।
आवंटित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की सूची निम्न प्रकार है:
शिवसेना: दादाजी डी. भुसे को कृषि, उदय सामंत को उच्च तथा प्रौद्योगिकी शिक्षा, संजय डी. राठोर को वन, आपदा प्रबंधन, राहत एवं पुनर्वास विभाग, गुलाबराव पाटील को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, संदीपनराव भूम्रे को रोजगार गारंटी एवं बागवानी, अनिल परब को परिवहन तथा संसदीय मामले, शंकरराव गडक (केएसके पार्ट) को मृदा एवं जल अपरदन विभाग मिला है।
राकांपा: छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जयंत पाटील को जल संसाधन एवं कमांड एरिया विकास, धनंजय पी. मुंडे को सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता, दिलीप वलसे-पाटील को श्रम एवं राजकीय उत्पाद शुल्क, नवाब एम. मलिक को अल्पसंख्यक विकास एवं वक्फ, कौशल विकास एवं उद्यमिता, हसन मुशरिफ को ग्रामीण विकास, राजेंद्र शिंगणे को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजेश टोपे को जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बालासाहेब पी. पाटील को सहकार एवं विपणन विभाग दिया गया है।
कांग्रेस: वर्षा गायकवाड़ को स्कूली शिक्षा, सुनील केदार को पशुपालन, डेयरी विकास, खेल और युवा कल्याण, विजय वडेत्तीवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और घुमंतू आदिवासी मामले, खार भूमि विकास और भूकंप पुनर्वास, अमित वी. देशमुख को मेडिकल शिक्षा और संस्कृति, के.सी. पडवी को जनजाति विकास, असलम आर. शेख को टेक्सटाइल्स, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्रालय, यशोमति ठाकुर सोनावने को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है।
इसके अलावा 10 राज्यमंत्रियों में शिवसेना के अब्दुल सत्तार नबी को राजस्व और ग्रामीण विकास, शंभूराज देसाई को गृह (ग्रामीण), ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू को जल संसाधन, कमान क्षेत्र विकास, स्कूल शिक्षा आदि और राजेंद्र याद्रवकर (निर्दलीय विधायक) को जन स्वास्थ्य, एफडीए आदि विभाग मिले हैं।
राकांपा के दत्तात्रेय भारने को लोक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रम के अतिरिक्त), वन आदि, संजय बनसोडे को पर्यावरण, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता आदि, प्राजक्त तानपुरे को शहरी विकास, ऊर्जा आदि और अदिति एस. तटकरे को उद्योग, पर्यटन आदि मिले हैं। कांग्रेस के सतेज पाटील को गृह (शहरी) और विश्वजीत पी. कदम को कृषि, सहकार आदि विभाग मिले हैं।