नई दिल्ली। सर्च इंजन Google पर मंगलवार को बाबुल सुप्रियो को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आई जिससे उनके चाहने वालों को गहरा झटका लगा, लेकिन जब पता चला की जानकारी गूगल की गलती की वजह से फैली है तो सबने राहत की सांस ली। खुद बाबल सुप्रियो ने गूगल के डाटाबेस में अपनी मौत की जानकारी देखकर उसका मजाक उड़ाया।
Wrong detail about Babul Supriyo in Google Database
Google के डाटाबेस के मुताबिक बाबुल सुप्रियो की 30 दिसंबर 2011 को कोलकाता में मृत्यू हो चुकी है, लेकिन हकीकत ये है कि वह बिल्कुल तंदरुस्त हैं और खुद उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल से Google के डाटाबेस का फोटो शेयर करके उसका मजाक उड़ाया है।
बाबुल सुप्रियो एक फेमस प्लेबैक सिंगर होने के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं, ऐसे में ये बड़ी हैरानी की बात है कि Google के डाटाबेस में उनके बारे में गलत जानकारी दर्ज है।
Latest India News