A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान के नाथद्वारा में तैयार हो रही है शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा, ऊंचाई होगी 351 फीट

राजस्थान के नाथद्वारा में तैयार हो रही है शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा, ऊंचाई होगी 351 फीट

विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मूर्ति राजस्थान के नाथद्वारा में कुछ महीनों के भीतर तैयार हो जाएगी।

shiv statue- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA नाथद्वारा में बन रही है विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

जयपुर। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत में हैं। अब ऊंची प्रतिमाओं के मामले में कुछ दिनों बाद देश के नाम एक और रिकॉर्ड बनने जा रहा है। दरअसल विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मूर्ति राजस्थान के नाथद्वारा में कुछ महीनों के भीतर तैयार हो जाएगी।

मिराज ग्रुप के एक अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि उदयपुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गणेश टेकरी में बनने वाली 351 फीट ऊंची प्रतिमा की परियोजना पर काम चल रहा है। साल 2012 से शुरू हुई इस परियोजना में प्रतिदिन करीबन 750 श्रमिक काम करते हैं।

प्रतिमा के निर्माण में 2,500 टन से अधिक परिष्कृत स्टील का उपयोग किया जाएगा। उच्च गुणवत्ता वाले तांबे से चमकता हुआ, शुद्ध जस्ता का उपयोग करके 110 फुट ऊंचे पेडस्टल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने पर, तीन अलग-अलग दीर्घाओं को तीन स्तरों पर बनाया जाएगा- 20 फीट, 110 फीट और 270 फीट। प्रतिमा के चारों ओर लगभग 300 वर्ग फुट तक फैला क्षेत्र, एक सुंदर हरे भरे बगीचे से सुशोभित होगा।

आपको  बता दें कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 597 फीट है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा चीन की स्प्रिंग टेंपल बुद्धा है, जिसकी ऊंचाई 420 फीट है। वहीं म्यांमार की खटकान तुंग में लेक्युन सेक्काया की प्रतिमा तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई 380 फीट है।

दुनिया की सबसे ऊंची शिव मूर्तियों में से कुछ नेपाल में कैलाशनाथ मंदिर (143 फीट), कर्नाटक में मुरुदेश्वर मंदिर (123 फीट) और तमिलनाडु में आदियोग मंदिर (112 फीट) हैं। अरावली की पहाड़ियों में बसा नाथद्वारा 17वीं शताब्दी में मेवाड़ के महाराणा राज सिंह द्वारा निर्मित श्रीनाथजी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

Latest India News