नई दिल्ली: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम एक बार फिर से लागू करने जा रही है। पिछली बार जहां प्राइवेट सीएनजी गाड़ियों को इस स्कीम के दायरे से बाहर रखा गया था, वहीं इस बार उनको भी कोई राहत नहीं दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें ऑड-ईवन से छूट मिलेगी।
यह छूट सिर्फ उन गाड़ियों के लिए होगी जिनमें सिर्फ महिलाएं होंगी या फिर जिनमें 12 साल की उम्र से नीचे के बच्चे के साथ महिला होगी। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑड-ईवन स्कीम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगी। वहीं, जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार 2,000 प्राइवेट बसों की भी सेवाएं लेगी।
Latest India News