दिल्ली में कल देर रात सुप्रीम कोर्ट के गेट पर अचानक हंगामा हो गया। मंगलवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे के आसपास कुछ महिलाये सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठे होना शुरू हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया। फिर भी महिलाएं नहीं हटीं, इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर तिलक नगर थाने ले गई, फिर उन्हें छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे अचानक 10 से 15 महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के गेट पर जुटना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कन्ट्रोल रूम में महिलाओं के सुप्रीम कोर्ट के गेट पर इकट्ठे होने की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट के गेट पर बैठने से मना किया।
दिल्ली पुलिस महिलाओं को समझाती नजर आई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने महिलाओं के साथ आये 1 युवक को हिरासत में लिया जिसे बाद में तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन लेकर छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 10 से 15 महिलाये थी जो कुछ ही देरी में अपने आप सुप्रीम कोर्ट के गेट से हट गयी
Latest India News