A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर: हिजबुल मुजाहिद्दीन की महिला आतंकी गिरफ्तार, 20 ग्रेनेड बरामद

कश्मीर: हिजबुल मुजाहिद्दीन की महिला आतंकी गिरफ्तार, 20 ग्रेनेड बरामद

श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन की महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है।

<p>श्रीनगर के बाहरी...- India TV Hindi Image Source : AP श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन की महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन की महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से पुलिस ने 20 ग्रेनेड भी बरामद किए हैं, जिन्हें वो अपने साथियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार महिला की पहचान आसिया के रूप में हुई है।

2 और साथी गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को कहा कि महिला ग्रेनेड की खेप को आतंकियों के लिए कुपवाड़ा से श्रीनगर ले जा रही थी। पुलिस ने महिला से मिली जानकारी की मदद से हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो अन्य कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर जिले के खुनमोह इलाके से ताल्लुक रखने वाली गिरफ्तार हुई महिला का पिता एक आतंकी था, जो 20 साल पहले श्रीनगर में मारा गया था।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं. बीते मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। 2 आतंकियों को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जबकि अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। दोनों ही ऑपरेशंस में आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा मिला था।

10 नवंबर को मार गिराए थे 2 आतंकी

10 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में छिपे दो हथियारबंद आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। शनिवार को हुई इस मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिए जाने पर आतंकियों ने जमकर फायरिंग की थी। पुलिस ने बताया था कि तेक्किन गांव में इन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया था। इसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया, जिससे बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी था।

Latest India News