A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LoC पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक महिला की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LoC पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में एक महिला की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की।

<p>File Photo</p>- India TV Hindi Image Source : PTI File Photo

जम्मू: पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की। इस घटना में 24 वर्षीय एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। पुंछ जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से हुई गोलाबारी में नूना-बांदी की रहनेवाली शमीमा अख्तर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार भैंसों की जान भी चली गई। 

पाकिस्तानी सेना ने सुबह से ही अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया हुआ है। इससे पहले एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ गोलीबारी और गोलाबारी को रोकने के लिये माकूल जवाब दिया। लेकिन, तत्काल यह नहीं पता चला है कि इससे पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन के चढ़ने के साथ ही शाहपुर सेक्टर में भी गोलीबारी होने लगी जिससे सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोग घबरा गए। अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। अख्तर के निकट ही मोर्टार का एक गोला गिरा और उसके टुकड़े से उसकी मौत हो गई। सीमा पार से हुई गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। 

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक भारी गोलीबारी हो रही थी। पिछले चार दिन से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में इस महिला की मौत के साथ ही कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले बारामूला जिले के उरी सेक्टर और राजौरी जिले के नौशेरा में संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में दो जवान शहीद हो गए थे।

Latest India News