नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ उड़ान भरने के बाद एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि उनके और अभिनंदन के बीच 2 बातें कॉमन हैं। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि उन्हें भी अभिनंदन की तरह 1988 में एक अपने प्लेन से इजेक्ट होना पड़ा था और उस समय उन्हें अपनी फ्लाइंग कैटेगिरी वापस लेने में 9 महीने लग गए थे जबकि अभिनंदन को इजेक्ट होने के बाद अपनी फ्लाइंग कैटेगिरी वापस लेने में 6 महीने लगे हैं।
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया की उनके और अभिनंदन के बीच दूसरी बात कॉमन यह है कि दोनों ही पाकिस्तान के खिलाफ लड़े हैं, एयर चीफ मार्शल ने 1999 में कारगिल की लड़ाई के समय अपनी सेवाएं दी थीं जबकि विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट के बाद पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने यह भी बताया कि वह और अभिनंदन के पिता भी एक साथ उड़ान भर चुके हैं, और सोमवार को अभिनंदन के साथ किसी फाइटर प्लेन में अपनी अंतिम उड़ान भरना उनके लिए सम्मान की बात है।
27 फरवरी को पाकिस्तान के हवाई हमले का करारा जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने सोमवार को एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ के साथ मिग-21 विमान उड़ाया। विंग कमांडर अभिनंदन ने हाल ही में वापस एयरफोर्स में ड्यूटी ज्वाईन की है और ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद वे फिर से लड़ाकू विमान उड़ा रहे हैं।
Latest India News