A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से ट्रांसफर

पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से ट्रांसफर

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से अन्य एयरबेस पर ट्रांसफर कर दिया है। अभिनंदन का ट्रांसफर कश्मीर घाटी में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।

Wing Commander Abhinandan Varthaman- India TV Hindi Image Source : PTI Wing Commander Abhinandan Varthaman

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन का श्रीनगर से अन्य एयरबेस पर ट्रांसफर कर दिया है। अभिनंदन का ट्रांसफर कश्मीर घाटी में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। उन्हें वेस्टर्न सेक्टर में एक महत्वपूर्ण एयरबेस पर भेजा गया है। 

आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी की सुबह भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। इसी क्रम में उनके मिग बाइसन विमान में भी आग लग गई थी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

विंग कमांडर अभिनंदन विमान से इजेक्ट करने में सफल रहे थे और पैराशूट के सहारे सुरक्षित उतरने में कामयाब रहे। लेकिन वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उतरे जहां स्थानीय लोगों और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया। अभिनंदन को बंदी बना लिया गया था। लेकिन बाद पाकिस्तान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भारत को लौटा दिया।

Latest India News