नयी दिल्ली: भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सामान्य स्थिति में लाने के मकसद से लगभग दो सप्ताह की लंबी ‘‘डी-ब्रीफिंग’’ (बातचीत) प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पायलट अभिनंदन 27 फरवरी को पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में लगभग 60 घंटे बिताए थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट का उपचार भी समाप्त हो गया है और वह ड्यूटी पर लौटने से पहले कम से कम तीन सप्ताह के लिए बीमारी संबंधी अवकाश पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वायुसेना द्वारा गठित एक मेडिकल बोर्ड उनकी फिटनेस की समीक्षा करेगा ताकि बल के शीर्ष अधिकारियों को यह निर्णय लेने में मदद मिल सके कि वह लड़ाकू विमान के कॉकपिट में लौट सकते हैं या नहीं। कूलिंग डाउन प्रक्रिया (उन्हें सामान्य बनाने की प्रक्रिया) के तहत उनकी डि-ब्रीफिंग की गयी।
Latest India News