नई दिल्ली: पाकिस्तानी फौज की हिरासत से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन कर रिहा हो जाएंगे और वे वाघा बॉर्डर के रास्ते देश वापस लौटेंगे। अभिनंदन ग्रुप कैप्टन जेडी कूरियन के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे। इससे पहले आज पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा किया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति के बाद अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया।
इमरान खान के इस ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की चरम स्थिति में कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव इतना बढ़ चुका था कि उसके पास पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उधर भारत ने भी साफ कर दिया था कि वह अभिनंदन की रिहाई के लिए किसी तरह की सौदेबाजी नहीं करेगा।
Latest India News