A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करने पर बनी है सहमति: पीएम मोदी

एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करने पर बनी है सहमति: पीएम मोदी

भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद साझा बयान देते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर से ट्रंप परिवार का स्वागत किया।

एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करने पर बनी है सहमति: पीएम मोदी- India TV Hindi एक बड़ी ट्रेड डील पर बातचीत शुरू करने पर बनी है सहमति: पीएम मोदी

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद साझा बयान देते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर से ट्रंप परिवार का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि द्वीपक्षीय व्यापार को लेकर हमारे वाणिज्य मंत्रीयों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है और हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए बातचीत करने के लिए भी सहमत हुए हैं। आपसी हित में इसके अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध केवल दो सरकारों के बीच नहीं, बल्कि लोगों पर आधारित है। डिफेंस, टेक्नॉलजी, ट्रेड रिलेशन या फिर पीपल टु पीपल रिलेशन। हमारे बीच रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण है।

Latest India News