A
Hindi News भारत राष्ट्रीय GST क्यों अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर साबित होगी, जानिए खास बातें

GST क्यों अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर साबित होगी, जानिए खास बातें

सरकार का कहना है कि एक राष्ट्र, एक कर और एक बाजार से एक नए भारत के निर्माण का सपना पूरा होगा। आइये जानते हैं कि जीएसटी क्यों सभी के लिए लाभदायक है।

GST- India TV Hindi GST

नई दिल्ली: पूरे देश में कल मध्य रात्रि से गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानी GST लागू हो गया है। जीएसटी को लेकर अभी भी कई तरह की शंकाएं बनी हुई हैं। हलांकि सरकार ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि जीएसटी सभी के लिए लाभदायक है। सरकार का कहना है कि एक राष्ट्र, एक कर और एक बाजार से एक नए भारत के निर्माण का सपना पूरा होगा। आइये जानते हैं कि जीएसटी क्यों सभी के लिए लाभदायक है।

आम आदमी के अनुकूल

  • ​अधिकांश वस्तुओं पर या तो टैक्स में छूट है या केवल 5 फीसदी टैक्स लगेगा। 
  • गरीब और आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा लाभ
  • गरीबों को उनका हक मिलना सुनिश्चित होगा।
  • देश के किसी भी हिस्से में छोटे व्यापारियों के लिए समान अवसर

व्यापार एवं उद्योग के लिए लाभ

  • रजिस्ट्रेशन, टैक्स पेमेंट, रिटर्न फाइल करने एवं टैक्स का रिफंड प्राप्त करने के लिए समान प्रक्रिया
  • निर्माता/आपूर्तिकर्ता से खुदरा विक्रेता तक टैक्स क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह से करों का ज्यादा बेहतक निष्प्रभावीकरण
  • छोटे आपूर्तिकर्ताओं के एक बड़े वर्ग को छूट/कंपोजीशन स्कीम के लाभ से इस वर्ग का उत्पाद सस्ता होगा।

अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद

  • एकीकृत साझा राष्ट्रीय बाजार का निर्माण
  • भारत को एक 'मैन्यूफैक्चरिंग हब' बनाना
  • निवेश और निर्यात को बढ़ाना
  • आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि से नए रोजगार का सृजन

सरल टैक्स व्यवस्था

  • वस्तुओं और सेवाओं पर लगनेवाले कई टैक्स की जगह एक टैक्स से आसानी
  • कम छूट के साथ सिंपल टैक्स व्यवस्था
  • देशभर में नियमों, प्रक्रियाओं और टैक्स की दरों में एकरूपता
  • वस्तुओं एवं सेवाओं की साझा वर्गीकरण प्रणाली से टैक्स प्रबंधन में सुनिश्चितता

एक आर्थिक भारत का निर्माण

  • माल और सेवाओं का निर्बाध प्रवाह
  • प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उपभोक्ताओं को फायदा
  • देशभर में उत्पादकों और उपभोक्ताओं के लिए समान अवसर
  • राष्ट्रवाद और एकता की भावना मजबूत होगी

Latest India News