अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के लिए जैसे ही अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे तो प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के अलावा एक महिला भी उनके साथ चल रही थीं और वे मेलानियां ट्रंप को सहयोग देती हुईं नजर आ रहीं थी। एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक मेलानिया के साथ वह महिला नजर आई हैं।
आखिर वे महिला कौन हैं जो अचानक सुर्खियों में आ गई हैं, चलिए हम बताते हैं
महिला का नाम गुरदीप कोर चावला है और वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इंटरप्रेटर (दुभाषिया) है। गुरदीप चावला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इंटरप्रेटर (दुभाषिया) के तौर पर इस समय भारत यात्रा पर आई है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच आधिकारिक बातचीत के दौरान वह इंटरप्रेटर का काम करेगी। गुरदीप चावला की शुरुआती शिक्षा भारत में हुई है।
उन्होनें दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए (ऑनर्स) और एमए की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा वह राजनीति विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुकी है। गुरदीप चावला को भारतीय संसद, कैलिफोर्निया की न्यायिक परिषद और अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा भी प्रशिक्षित किया गया है।
गुरदीप चावला की भारत में यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भारतीय संसद के लिए अनुवाद करने का काम किया। भाषाओं में उनकी मजबूत पकड़ के कारण वह लोकसभा के लिए एक इंटरप्रेटर बन गई।
चावला ने इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से दुभाषिया तकनीक सिखने के साथ उन्होनें राजनीतिक व्याख्या के लिए आवश्यक नई शब्दावली और भाषा भी सीखी। गुरदीप कोर अपने पति जो एक सफल आईटी उद्यमी है के साथ 1996 में अमेरिका में बस गई। अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरप्रेटर (दुभाषिया) के तौर पर काम कर रही है।
Latest India News