नई दिल्ली: तस्वीर में पुरुष सैन्य टुकड़ी के आगे चलती दिख रहीं ये आर्मी ऑफिसर कैप्टन तानिया शेरगिल है। कैप्टन तानिया शेरगिल इस बार की गणतंत्र दिवस परेड की शान हैं। वह पहली महिला कैप्टन हैं, जिन्होंने अपनी बटालियन की मेल सैन्य टुकड़ी को लीड किया। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी महिला कैप्टन ने गणतंत्र दिवस की परेड में पुरुष सैन्य टुकड़ी को लीड किया हो। वह आर्मी की सिग्नल कोर में कैप्टन हैं।
कैप्टन तानिया शेरगिल अपने परिवार की चौथी पीढ़ी की आर्मी ऑफिसर हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक किया है। बीटेक के बाद उन्हें टीसीएस से ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उसे ठुकराकर आर्मी को चुना। उनका मानना है कि एक ही जिंदगी है और इसमें इंसान को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए। तान्या को चेन्नई की ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी से 2017 में कमीशन मिला था।
Latest India News