इन 4 बैंकों के ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए भेज सकेंगे पैसे, जानिए क्या है तरीका
WhatsApp Pay ने अपनी पेमेंट सेवाएं 4 बड़े बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।
नई दिल्ली। WhatsApp Pay ने अपनी पेमेंट सेवाएं 4 बड़े बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।
यह सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम और अन्य बैंक एप की तरह ही यूपीआई आधारित है। भुगतान के लिए आपको व्हाट्सएप वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं। WhatsApp ने अपने 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इन 4 बड़े बैंकों के साथ लाइव हो गया है।
व्हाट्सएप का भुगतान फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली पर आधारित है। एनपीसीआई ने नवंबर, 2020 में ही यह सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी। देशभर में व्हाट्सएप के 40 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। आप हर उस व्यक्ति को WhatsApp Pay के जरिए पैसे भेज सकते हैं जिसके पास UPI है। WhatsApp Pay का इस्तेमाल Android फोन और iOS यानि iPhone दोनों पर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट WhatsApp के साथ जोड़ना होगा।
WhatsApp पर ऐसे भेजें पैसे
1. सबसे पहले उस व्यक्ति का चैट बॉक्स खोलें जिसे पैसे भेजना है.
2. इसके बाद Attach पर टैप करें फिर Payment को सेलेक्ट करें
3. Continue को टैप करें और अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें
4. अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को दर्ज करें
5. डेबिट कार्ड की एक्सपायरी तारीख लिखें और Done को टैप करें
6. इसके बाद UPI PIN को सेटअप करें
7. इसके बाद आपको एक OTP (One Time Password) आएगा जो कि अपने आप भर जाएगा
8. अगर अपने आप नहीं भरा तो SMS के जरिए फोन पर OTP आएगा जिसे आपको भरना होगा
9. इसके बाद एक UPI (Unified Payment Interface) PIN जेनरेट करना होगा
10. इसे SETUP UPI PIN के नीचे लिखकर सबमिट करें
11. जब UPI सेटअप पूरा हो जाए तो इसके बाद उस व्यक्ति का चैट खोलें जिसे पैसे भेजना है
12. Attach को टैप करें और पैसे भेज दें, आपको जितना पैसा भेजना है उसे दर्ज करें।
ऐसे बनाएं व्हाट्सएप-पे अकाउंट
व्हाट्सएप के स्क्रीन पर दाहिनी ओर ऊपर दिए तीन डॉट को टच करें।
पेमेंट के विकल्प पर जाएं और ‘एड पेमेंट मेथड’ पर क्लिक करें।
जिसे बैंक में आपका खाता है, उसे जोड़े।
सत्यापन के लिए एसएमएस के जरिए ‘सत्यापित’ विकल्प चुनें।
बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए कोड को भरकर सत्यापित करें।
सत्यापन के बाद यूपीआई पिन जेनरेट करें और उसे दोबारा भरकर पुष्टि करें।
(व्हाट्स नंबर और बैंक खाते से जुड़ा नंबर एक ही होना चाहिए।)