A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वेस्टर्न रेलवे ने दी खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

वेस्टर्न रेलवे ने दी खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, अहमदाबाद-गोरखपुर और अहमबाद-बरौनी रूट पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

Western railway new train list ahmedabad gorakhpur barauni bandra terminus okha ernakulam train time- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Western railway new train list ahmedabad gorakhpur barauni bandra terminus okha ernakulam train time route irtctc

Indian Railways Special Trains News: भारतीय रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, अहमदाबाद-गोरखपुर और अहमबाद-बरौनी रूट पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन तीनों रूट पर चलाई जाने वाली ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी, जिनमें यात्रा से पहले यात्रियों को अपना टिकट कंफर्म कराना होगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान रेलयात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

आइए आपको बताते हैं किन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा वेस्टर्न रेलवे

  1. ट्रेन संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन): ये गाड़ी 1 मार्च से हर सोमवार सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 18.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09092 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन): ये गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से 21.30 मिनट पर चलेगी और गुरुवार को सुबह 8.03 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन 2 मार्च से चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09489 अहमदाबाद से गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन- ये गाड़ी 2 मार्च से अहमदाबाद स्टेशन से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 18 बजकर 15  मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। गौरतलब है कि, ये स्पेशल गाड़ी सोमवार को अपनी सेवाएं नहीं देगी।
  4. ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर से अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च 2021 से हर शाम 21 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। गौरतलब है कि, ये रेलगाड़ी मंगलवार को गोरखपुर से नहीं चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 09483 अहमदाबाद से बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 1 मार्च से हर दिन रात के 00.25 बजे अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन 18.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। 
  6. ट्रेन संख्या 09484 बरौनी से अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 मार्च से प्रतिदिन अपनी सेवाएं देगी। ये गाड़ी शाम 19.30 मिनट पर बरौनी से चलेगी और तीसरे दिन 12.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 
  7. गाड़ी संख्या 06437 ओखा से एर्नाकुलम क्लोन स्पेशल हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी। ये गाड़ी 3 मार्च से 28 अप्रैल तक चलेगी। ओखा रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी हर बुधवार को 6.45 बजे चलेगी और अगले दिन 23.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें: 

होली त्योहार को देखते हुए रेलवे इन खास रूटों पर चलाएगा कई और स्पेशल ट्रेनें

रेल यात्रियों को मिलेगी और राहत, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान

खुशखबरी! भारतीय रेलवे 22 फरवरी से चलाने जा रहा है 35 नई unreserved special trains, ये रही लिस्ट

अमित शाह ने बताया 'जय श्री राम' के नारे से क्यों नाराज होती हैं ममता बनर्जी

Latest India News