मालदा (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल में एक चलती ट्रेन में प्रधानमंत्री और राष्ट्रगान से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर एक शख्स की चार लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक प्रवासी मजदूर है जो 14 मई को हावड़ा से मालदा जिले के कालियाचक जा रहा था। वह एक स्टेशन पर थोड़ी देर के लिये नीचे उतरा इसी बीच चार लोग उसी स्टेशन से उसकी सीट के बगल में आकर बैठ गए।
मजदूर ने बताया कि जब वह अपनी सीट पर आया तो वे लोग उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रगान और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में सवाल पूछने लगे। जब वह सवालों के जवाब नहीं दे पाया तो ये लोग उसे पीटने लगे। पिटाई करने वाले बाद में बंडेल स्टेशन पर उतर गए।
कालियाचक पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमन चटर्जी ने कहा कि एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन ने एक सहयात्री द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर कल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चटर्जी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Latest India News