कोलकाता: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की जारी हड़ताल और इस्तीफे के बीच राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलने के लिए बुलाया है। हालांकि ममता की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं मिला है। इससे पहले ममता ने भी हड़ताली डॉक्टरों के साथ बैठक बुलाई जिसमें गतिरोध दूर करने की कोशिश जारी है। डॉक्टरों के राज्यव्यापी हड़ताल से प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। उधर केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर गतिरोध दूर करने के लिए कहा है।
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपा ठी ने कहा, 'मैंने सीएम से संपर्क करने की कोशिश की है, मैंने उन्हें फोन किया है, इस समय तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, अगर उनका जवाब आता है तो हम इस मामले पर चर्चा करेंगे। उन्हें आने दीजिए।'
Latest India News