A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

dilip ghosh- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना वायरस से संक्रमित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। चिंता की कोई बात नहीं है।

पिछले दो दिनों से घोष की तबियत खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई। 

Latest India News