A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उप्र सहित इन राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश

उप्र सहित इन राज्यों में मानसून ने दी दस्तक, दिल्ली में हुई झमाझम बारिश

दिल्ली के साथ NCR के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, पानीपत, आदि शहरों में मानसून 1 दिन पहले ही पहुंच चुका। इसी कारण कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

Monsoon- India TV Hindi Monsoon

दिल्ली के साथ NCR के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, पानीपत, आदि शहरों में मानसून 1 दिन पहले ही पहुंच चुका। इसी कारण कुछ जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

दिल्ली के आसपास शहरों पर हल्की बारिश के कारण गर्मी में थोड़ी राहत मिली है। जहां 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान था। वहीं हल्की बारिश के कारण  34 डिग्री सेल्सियस रह गया है।

 मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मानसून के दिल्ली और चंडीगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंचने को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतर जगहों में भारी और कुछेक जगहों में भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी बरसात का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन यानि पहली जून से लेकर 3 जुलाई तक देशभर में सामान्य के मुकाबले 28 प्रतिशत कम बरसात हुई है। इस दौरान देशभर में औसतन 138.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर 191.6 मिलीमीटर बरसात हो जाती है।

Latest India News