नई दिल्ली: हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है।
मौसम विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ हवा की गति में इजाफा दर्ज किया गया।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम के रुख में बदलाव के कारण इन इलाकों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह अगले चार दिनों तक मौसम के रुख में इसी तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में आगामी 26 मार्च की रात और 27 मार्च को दिन में हल्की बारिश, तेज हवाएं और धूल भरी आंधी आने की संभावना है।
Latest India News